Viral Video: रंगों का उत्सव यानी होली का त्यौहार भले ही बीत गया हो लेकिन इसका खुमार अब भी लोगों पर चढ़ा हुआहै। जिस किसी ने भी जम कर होली खेली है उसके लिए रंग छुटाना काफी मुश्किल हो गया है। इसी क्रम में इंटरनेट पर अब भी होली से जुड़े कई मजेदार वीडियोज जमकर वायरल हो रहे है जिसमें एक युवती होली की अपना दर्द बयां करती नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला का लहजा लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती लोगों से रोते हुए फनी अंदाज में बता रही हैं। इस क्लिप में वो बता रही हैं कि‘होली के नाम पर कोई उसकी परमानेंट मांग भर गया भाई। तीन दिन से रगड़ रही हूं, लेकिन निकल ही नहीं रहा।’ आगे वो कहती है- ‘इतना गाढ़ा प्यार कर गए। हमारी शादी हो गई, हमें पता ही नहीं चला।’
View this post on Instagram
लड़की का कहना है कि वो 21 वर्ष से सिंगल है, लेकिन चुपके से मांग भर गए ये तो गलत किया है। कम से कम उसे ये तो बता दिया जाए कि ऐसा करने वाला त्रिपाठी, यादव…कौन है। इसके बाद युवती कहती है, ‘अगर कोई पूछेगा तो बताओ हम किसका नाम लेंगे। अच्छा लगता है बताओ।’इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है।