सपा-बसपा, आरएलडी में सीटों के बंटवारे की खबर का बीएसपी नेता ने किया खंडन

उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी, और आरएलडी के गठबंधन की खबर पर विराम लगाते हुए सपा ने इस बात का खंड़न किया है. सपा ने कहा कि अभी गठबंधन फाइनल नहीं हुआ है.

दरअसल, सपा-बसपा के गठबंधने से कांग्रेस के बाहर होने की खबर लीक होने के बाद से ही प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया था. जिसके बाद सपा नेता सुनील साजन ने कहा कि, कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं इसका आखिरी फैसला अखिलेश यादव ही करेंगे. अभी गठबंधन पर कुछ भी तय नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े – सत्ता बचाने के लिए बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने भी शुरु की किसानों को राहत देने की योजना

जबकि बसपा के वरिष्ट नेता एससी मिश्रा ने कहा कि, अभी कोई गठबंधन नहीं हुआ है. गठबंधन में सीटों के बटवारे लो लेकर जो खबरे चल रही है वो फेक है. जबकि दिल्ली में समाजवादी के नेता रामगोपाल यादव ने भी गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने की बात को नकारा है.

ये भी पढ़े – तीन राज्यों में सरकार गंवाने वाली बीजेपी चलेगी राहुल की ‘आम आदमी’ वाली राह

आपको बता दे, सपा- बसपा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ना चाहती हैं.  वहीं  पार्टी सूत्रों से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के बीच सीटों के जिस बटवारे पर सहमति बनी है. उसमें एसपी 37, बीएसपी 38, और आलएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटे है. साल 2014 के आम चुनावों में बीजेपी को 73 सीटे मिली थी. वही मायावती राज्य में एक भी सीट नहीं बचा पाई थी. जबकि समाजवादी पार्टी को राज्य में 5 सीटे मिली थी. और 2 सीटों पर कांग्रेस जीती थी.

ये भी पढ़े – राहुल के साथ कर्नाटक जैसी तस्वीर नहीं खिंचवाना चाहते माया, अखिलेश और ममता

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस, एसपी और बीएसपी में कई गठबंधन नहीं हुआ था. तीनों पार्टियों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था. लेकिन नतीजें आने के बाद दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया था. बीएसपी मायावती का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाती है. बीएसपी इस बार मायवती के जन्म दिन के मौके पर इस बार कुछ बड़े नेताओं को  न्योता भेज सकती है. मायावती अपने जन्म दिन के एक रैली भी करती है. जिसमें वो आगामी साल के लिए पार्टी की वैचारिक नजरिए को सामने रखती है. और कयास लाए जा रहें है कि इसी दिन गठबंधन को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles