उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी, और आरएलडी के गठबंधन की खबर पर विराम लगाते हुए सपा ने इस बात का खंड़न किया है. सपा ने कहा कि अभी गठबंधन फाइनल नहीं हुआ है.
दरअसल, सपा-बसपा के गठबंधने से कांग्रेस के बाहर होने की खबर लीक होने के बाद से ही प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया था. जिसके बाद सपा नेता सुनील साजन ने कहा कि, कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं इसका आखिरी फैसला अखिलेश यादव ही करेंगे. अभी गठबंधन पर कुछ भी तय नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े – सत्ता बचाने के लिए बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने भी शुरु की किसानों को राहत देने की योजना
जबकि बसपा के वरिष्ट नेता एससी मिश्रा ने कहा कि, अभी कोई गठबंधन नहीं हुआ है. गठबंधन में सीटों के बटवारे लो लेकर जो खबरे चल रही है वो फेक है. जबकि दिल्ली में समाजवादी के नेता रामगोपाल यादव ने भी गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने की बात को नकारा है.
Senior BSP leader SC Mishra to ANI: Reports that seat sharing is finalised in UP are fake. Whenever it will be finalised we will come out through media. (file pic) pic.twitter.com/HpFYbsj7ZE
— ANI (@ANI) December 19, 2018
ये भी पढ़े – तीन राज्यों में सरकार गंवाने वाली बीजेपी चलेगी राहुल की ‘आम आदमी’ वाली राह