समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहाहै कि भाजपा सरकार जनता को राहत देने के बजाय उसे भटकाने के लिए रोज नए- नए मसलों की तलाश में माहिर है। 20 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट समिट में लाए जाने की चर्चा है। पहले भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाने की बात कही थी। आज तक वो धरातल पर नहीं उतरे। सरकार बताए कितने बेरोजगारों को रोजगार दे पाई।
एसपी चीफ अखिलेश ने आगे कहा, “उद्योगपतियों को लुभाने और जनता को चकाचौंध से भ्रमित करने पर करोड़ों का अपव्यय किया जा रहा है। विज्ञापन, सजावट, खानपान और स्वागत सत्कार के तमाम खर्च जोड़ लिए जाए तो शायद उतना तो निवेश भी नहीं आने वाला है, जितना निवेशक समिट में खर्च हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी खर्च पर पार्कों में, डिवाइडरों पर और सड़कों के किनारे मौसमी फूल खिल रहे हैं। दीवारों पर पेंटिंग बनाई गई है। अगर पौधरोपण के नाम पर खानापूर्ति नहीं की जाती और उनका रख-रखाव वक्त से होता तो आज रात दिन जुटकर हरियाली दिखाने को अफसरान हलकान नहीं होते। शहर में नालों को पर्दों से ढंकना नहीं पड़ता। गरीबों की झोपड़ियां पर्दे के पीछे छुप गई हैं।