उत्तर प्रदेश के कैराना में सपा विधायक नाहिद हसन पर पुलिस अधिकारी चारों तरफ से शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। सपा विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल कर विधायक के आवास पर छापा मारी हुई है। इस दौरान विधायक के आवास को आरआरएफ के जवानों ने घेरे रखा है, और साथ ही पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज कुछ पुराने मामलों में भी वारंट लेने पर कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है।
आपको बकादें कि, सितंबर को एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी के साथ सपा विधायक नाहिद हसन ने गाड़ी के कागजात मांगने पर अभद्रता कर दी थी। इस मामले में विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद विधायक को संदिग्ध गाड़ी के कागजात दिखाने, अपना पक्ष रखने व गाड़ी को जमा करने के लिए पुलिस की ओर से विधायक को तीन बार समय दिया गया। उनके खिलाफ दो बार नोटिस भी जारी किया गया था।
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के अंतरिम जमानत के प्रयासों को देख उन पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है। पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है कि विधायक को अंतरिम जमानत ना मिले और उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश मिल जाए, इसलिए पुलिस अब विधायक पर दर्ज अन्य संगीन धाराओं के आधार पर नए मुकदमे दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। यदि विधायक को किसी मामले में हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल भी जाती है तो दूसरे मामलों में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती रहे। इसके लिए पुलिस कानूनी विशेषज्ञों से जानकारी ले रही है। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी पूरी रिर्पोटिंग हो रही है उनके ही दिशा-निर्देशों पर पुलिस काम कर रही है।
कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सीओ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में कई थाना इंचार्ज व फोर्स मौजूद हैं। इसके अलावा आरआरएफ के जवानों से विधायक के आवास को घेर रखा है।
कैराना में चप्पे-चप्पे पर चौकसी –
कस्बे में जगह जगह पर अभी भी पीएसी और पेरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया है। बाजारों में अलग अलग जगहों पर ये टुकड़ियों में लगाई गई है। इसके अलावा कस्बे के अलग- अलग स्थानों पर इनकी ड्यूटी लगाई है। हालांकि कस्बे में सब कुछ सामान्य है और बाजार भी आम दिनों की तरह खुले हैं और खासी चहल पहल है, एलआईयू की टीमें डेरा डाले हुए हैं।