Birthday special- राहुल द्रविड़ की वो खास बातें जिन्हें जानकर आपको हमेशा उनपर गर्व रहेगा

महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ आज  11 जनवरी को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज हम आपको राहुल द्रविड़ से जुड़ी कुछ खास ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको जरुर पता होनी चाहिए.

  • राहुल द्रविड़ को हमेशा मजबूत बल्लेबाज और सफल कप्तान माना जाता है. उनकी कप्तानी में भारत ने 25 टेस्ट मैच खेले और आठ में जीत हासिल हुई.

  • राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं.

  • टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम है.

ये भी पढे़ं- कन्नौज से अखिलेश ने की डिजिटल चौपाल की शुरुआत, कहा-कुछ पार्टियां देश में फैला रही हैं नफरत

  • टेस्ट में राहुल द्रविड़ सचिन तेंडुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जबकि वनडे में दस हजार रन बनाने वाले सचिन और सौरव गांगुली के बाद केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

  • राहुल द्रविड़ साल 2000 में विज्डन क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने गए थे.

  • वहीं, साल 2004 में वो आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर रहे चुके हैं.

  • वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सम्मेलन आज से, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

  • राहुल द्रविड़ के नाम लगातार 93 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है.

  • इसके अलवा द्रविड़ तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दस हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं.

  • लगातार 120 वनडे पारियों तक द्रविड़ कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए.

  • द्रविड़ सर डॉन ब्रेडमैन के बाद इंग्लैंड में दो बार किसी टेस्ट सिरीज में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज.

  • द्रविड़ ने केवल एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला और इसमें उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए.

  • राहुल द्रविड़ पांच या इससे अधिक दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

  • टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ 18 अलग-अलग पार्टनर के साथ 80 शतकीय साझेदारी में शामिल रहे, जिनमें से 19 शतकीय साझेदारी उन्होंने सचिन के साथ निभाई। यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

  • राहुल द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक एक्सपर्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, कैप्टन और विकेट कीपर की भूमिका निभाई है.

Previous articleवर्ल्ड कप के साथ दिखे विराट कोहली, देखें तस्वीरें
Next articleदिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र