दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

भाजपा राष्ट्रीय परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो गया है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा तय किया जा सकता है. रामलीला मैदान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसमें पार्टी के जिलास्तर के नेता, सांसद, विधायक समेत 12 हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वहीं दोनों दिन पीएम नरेंद्र मोदी भी बैठक में मोजूद रहेंगे और समापन भाषण देंगे.

इन मुद्दों पर भाजपा का ध्यान

इस सम्मेलन में बीजेपी अगड़ी जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित करने को प्रमुखता से उठाएगी, जिससे कि पार्टी इस वर्ग पर अपनी पकड़ बना सके. नोटबंदी, सम्मेलन में वस्तु एवं सेवाकर, इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग में सुधार सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करके पीएम मोदी सरकार को साहसी और निर्णायक के तौर पर पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें: शिवराज, रमन और वसुंधरा को नई जिम्मेदारी, बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

रामलीला मैदान में सब सुविधाओं के साथ दो दिन तक PMO

रामलीला मैदान में अस्थाई प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) बनाया गया है, जहां से पीएम मोदी काम करेंगे. भाजपा के दिल्ली सह-प्रभारी तरुण चुघ ने कहा ‘पीएम दोनों दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मौजदू होंगे. इसलिए बैठक स्थल पर अस्थाई पीएमओ बनाया जा रहा है, जहां वो अपने दैनिक कार्य पूरा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि अस्थाई कार्यालय में पीएमओ के लिए आवश्यक सुविधाएं होंगी.

ये भी पढ़ें: सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाया गया, एम नागेश्वर फिर बने निदेशक

वहीं एक अन्य अस्थाई कार्यालय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ‘भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की अलग-अलग बैठकें होंगी. साथ ही पूरे इलाके में वाई-फाई की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.’ वहीं दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बीजेपी के चुने हुए प्रतिनिधि, नेता, प्रतिनिधिमंडल और लगभग 12 हजार पदाधिकारी शामिल होंगे.

Previous articleBirthday special- राहुल द्रविड़ की वो खास बातें जिन्हें जानकर आपको हमेशा उनपर गर्व रहेगा
Next articleदुनिया का सबसे महंगा तलाक, सेटलमेंट राशि होगी सबसे ज्यादा