सिर्फ 24 रुपए खर्च करके अपनी पुरानी बाइक को नई जैसी चमकाएं

बाइक या स्कूटर का कलर एक समय के बाद फीका होने लगता है। यानी उसकी शाइनिंग धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। ऐसे में फिर से नई जैसी शाइनिंग के लिए नया पेंट करना होता है, या किसी मैकेनिक के यहां ले जाकर पॉलिश करना होती है।

कुल मिलाकर ये खर्चे वाला काम होता है। हालांकि, एक पॉलिश ऐसी है जिसे लगाने से आपकी गाड़ी नई जैसी चमकने लगती है। इतना ही नहीं, इस पॉलिश के लिए आपको सिर्फ 24 रुपए ही खर्च करने होते हैं।

24 रुपए में चमकाएं गाड़ी

  • बाइक, स्कूटर को चमकाने वाली इस पॉलिश का नाम Sheeba Body Polish है। जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसकी कीमत सिर्फ 24 रुपए है। यहां 240 रुपए में पॉलिश के 10 पैकेट आते हैं।
  • इन 10 पैकेट में 100ml पॉलिश आती है। यानी एक पैकेट में 10ml पॉलिश होती है।
  • इस पॉलिश का यूज करना काफी आसान है। सबसे पहले बाइक या स्कूटर को अच्छी तरह से धो लें।
  • जब गाड़ी का पानी पूरी तरह सूख जाए तब एक फॉम पर इस पॉलिश को थोड़ा सा निकाल लें।
  • इसके बाद इस पॉलिश को गाड़ी की पूरी बॉडी पर लगा दें। पॉलिश को ज्यादा लेने की जरूरत नहीं होती।
  • जब पॉलिश पूरी गाड़ी पर लग जाए, तब कॉटन का कपड़ा लेकर इस पॉलिश को साफ कर लें।
  • जैसे ही पॉलिश साफ होती जाएगी गाड़ी में चमक आने लगेगी। कुछ समय बाद पूरी गाड़ी चमकने लगेगी।
  • पॉलिश की खास बात है कि पानी का इस पर कोई असर नहीं होता और ये गाड़ी की चमक बरकरार रखती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles