तुलसी की पूजा करते समय इस मंत्र का जरूर करें जाप

तुलसी की पूजा करते समय इस मंत्र का जरूर करें जाप

हमारे हिन्दू धर्म में सभी के घरों में तुलसी का पौधा आसानी से मिल जाता है. जिसकी सभी लोग पूजा भी करते हैं. सभी जानते हैं कि तुलसी का पौधा घर में रखने से सकारात्मक शक्तियों का वास होता है. और सुख-शांति की भी अधिकता होती है.

जहां तुलसी का पौधा धार्मिक रुप से शुभ माना जाता है. वहीं ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है. कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में तुलसी मददगार साबित होती है. साथ ही तुलसी का पौधा घर के वातावरण को भी शुद्ध बना देता है.

वैसे तो सभी रोज तुलसी को जल चढ़ाते हैं और दीया जलाकर तुलसी की पूजा करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि तुलसी की पूजा में किन शब्दों का जाप करने से जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी.  वैसे तो आपने तुलसी की पूजा में बहुत से मंत्रों का उच्चारण किया होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जाप से आप पर आने वाला हर संकट समाप्त हो जाएगा.

इस मंत्र का करें जाप

जब भी आप घर में तुलसी का पौधा लगाएं तो गंगाजल से तुलसी की जड़ों को साफ करके गमले में लगाएं. बता दें जब भी तुलसी की पूजा करें तो ‘ॐ-ॐ’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके जाप से आपके घर की सभी परेशानियों का अंत होता है. इसके साथ आपके घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है. और घर में सुख-समृद्धि आती है.

 

Previous articleहोटल के कमरे जैसा है वंदे भारत की स्लीपर कोच, रेल मंत्री वैष्णव ने साझा की तस्वीरें
Next articleसिर्फ 24 रुपए खर्च करके अपनी पुरानी बाइक को नई जैसी चमकाएं