spicejet flight: Spicejet की 50 प्रतिशत फ्लाइट पर रोक, 29 अक्टूबर तक बढ़ाया गया बैन

spicejet flight: Spicejet की 50 प्रतिशत फ्लाइट पर रोक, केन्द्रीय पुलिस बल के तीन सम्मान रद्द

एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने बुधवार यानी बीते कल सावधानी को ध्यान में रखते हुए स्पाइस जेट पर लगी 50 प्रतिशत उड़ानों का ही संचालन करने की बैन को 29 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है।

स्पाइस जेट एयरलाइन की उड़ानों में लगातार सुरक्षा जुड़ी गड़बड़ी के बाद DGCA ने 27 जुलाई को आदेश पारित किया था कि वह 8 हफ्ते तक स्वीकृत उड़ानों के मात्र 50 प्रतिशत  का ही संचालन करेगा। इसके रिचेक में पाया गया कि सुरक्षा से जुड़ी असावधानियों की तादाद में खासी गड़बड़ी पाई है। हालांकि अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए DGCA ने पाबंदी की समय सीमा को बढ़ाया है।

बीते कुछ माह में स्पाइसजेट एयरलाइन में तकनीकी गड़बड़ी के कई केस खबरों में रहे हैं. कई फ्लाइट्स ने हाल ही में कई शहरों से वापस और आपातकाल लैंडिंग की है जिससे पैसेंजर को कई परेशानियां झेलनी पड़ी है. DGCA ने इन सभी गतिविधियों को नोट किया, जिसके बाद 4 पॉइंट्स की अहम  गाइडलाइन जारी किया है.

विमानों को दिए गए निर्देशों के बारे में DGCA ने आज एक स्टेटमेंट में कहा, “स्पाइसजेट पर्याप्त तकनीकी सहायता और वित्तीय संसाधनों का प्रदर्शन करके उड़ानों की संख्या बढ़ा सकती है.” बयान में आगे कहा गया है कि एयरलाइन को “नागरिक उड्डयन अधिकारियों द्वारा निगरानी में रखा जाएगा.”

 

Previous articlesupreme court live streaming: शीर्ष अदालत की सुनवाई का 27 सितंबर से होगा लाइव टेलीकास्ट ,संविधान पीठ के मामलों से होगा आगाज
Next articleUP Big News: UP में पीएफआई के 8 अड्डों पर रेड,लखनऊ से NIA ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया