UP Big News: UP में पीएफआई के 8 अड्डों पर रेड,लखनऊ से NIA ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

UP Big News: UP में पीएफआई के 8 अड्डों पर रेड,लखनऊ से NIA ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

लखनऊ. भारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के 106 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संयुक्त रेड जारी है. प्राप्त जानकारी की माने तो, अब तक 100 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट भी किया गया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश  के आठ अड्डों पर भी छपा मारा जा रहा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  ने मोहम्मद वसीम उर्फ बबलू नाम के एक संदिग्ध को कस्टडी में लिया है. तड़के चार बजे से ही टीम मोहम्मद वसीम से सवाल जवाब कर रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद वसीम दर्जी का काम करता है. छापा के दौरान वसीम के पास से कुछ डिजिटल दस्तावेज और पेनड्राइव बरामद होने की भी बात की जा रही है. इस बीच परिवार वालों ने वसीम को ले जाने की बात तो कही, लेकिन पत्रकारों से कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

NIA की टीम मोहम्मद वसीम को कहां लेकर गई है इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी  है. लोकल पुलिस भी इस रेड से अनजान है. मालूम हो कि  केंद्रीय एजेंसियों ने भारत  के 13 प्रदेशों में छापे की कार्यवाही शुरू की है. माना जा रहा है कि ख़ुफ़िया इनपुट मिलने के बाद  PFI से संबंधित लोगों के विरुद्ध यह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Previous articlespicejet flight: Spicejet की 50 प्रतिशत फ्लाइट पर रोक, 29 अक्टूबर तक बढ़ाया गया बैन
Next articlegyanvapi case: सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देकर मुस्लिम पक्ष ने की ये मांग ,आज है शृंगार – गौरी मामले की सुनवाई