Sri Lanka Crisis: 123 दिनों बाद समाप्त हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन, आंदोलन स्थल को खाली किया

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे के विरुद्ध प्रारंभहुआ आंदोलन 123 दिन बाद मंगलवार को खत्म हो गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सत्ता में फेरबदल  आने तक उनका अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि श्रीलंका इस वक्त श्रीलंका के इतिहास में अभूतपूर्व नकदी संकट झेल रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने सिस्टम के विरुद्ध 9 अप्रैल को प्रदर्शन स्थल गाले फेस पर प्रदर्शन प्रारंभ  किया था और ‘गोटा गो होम’ नारे के साथ इस आंदोलन को ब्रांड किया था।
प्रदर्शनकारी समूह के प्रवक्ता मनोज नानायकारा ने बताया कि, “हमने आज सामूहिक रूप से गाले फेस विरोध स्थल को छोड़ने का निर्णय लिया है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारा आंदोलन खत्म हो गया है।” एक अन्य कार्यकर्ता विदर्षण कन्नंगारा ने कहा, “हमने विरोध स्थल पर अभियान समाप्त कर दिया है लेकिन सिस्टम में बदलाव आने तक हमारा अभियान जारी रहेगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles