पश्चिम बंगाल के एससीसी भर्ती घोटाले में ईडी की टीम ने मंगलवार यानी आज बड़ा एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को अरेस्ट किया है। अरेस्ट एमएलए बंगाल शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने यह एक्शन माणिक से लंबे सवाल जवाब के बाद लिया है। पूरा केस प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियों में गड़बड़ी से जुड़ा है।
पूछताछ ने मदद नहीं करने पर ईडी ने लिया एक्शन
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने विधायक माणिक भट्टाचार्य से सोमवार यानी बीते कल दोपहर पूछताछ प्रारंभ की थी। लंबे सवाल जवाब के दौरान जांच में कॉप्रेट न करने के आरोप में उनको गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भी इस केस में 27 सितंबर को TMC विधायक को जांच के लिए बुलाया था, लेकिन वे सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे।
West Bengal | Former chairman of West Bengal Board of Primary Education & TMC MLA Manik Bhattacharya was arrested today after being questioned overnight by Enforcement Directorate on the School Service Commission (SSC) scam. He will be produced before the Court today.
— ANI (@ANI) October 11, 2022
केंद्रीय जांच ब्यूरो के समन के बाद एमएलए ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक सीबीआई की गिरफ्तारी से उन्हें छूट दी थी। हालांकि, ताजा गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय ने की है। इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी खास सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी अरेस्ट किया है।