Thursday, April 3, 2025

State Funeral: पूर्व जापानी प्रधानमंत्री आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

shinzo abe state funeral: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 27 सितंबर को जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शिरकत करेंगे। सरकार के सूत्रों के हवाले से न्यूज  एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि , जापान के नारा प्रांत में एक चुनाव प्रचार के दौरान बीते महीने 8 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) को गोली मार दी गई थी। उस समय वह एक सभा को संबोधित कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबे के करीबी पीएम फुमियो किशिदा से भी भेट करेंगे।
इससे पूर्व पीएम मोदी ने बीते माह आबे की हत्या पर गहरा दुःख प्रगट करते हुए कहा था कि आबे ने अपना पूरा जीवन जापान और विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने में न्योछावर  कर दिया था।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा था कि” मेरे प्रिय मित्रों में शुमार शिंजो आबे के दुखद निधन से मैं हैरान और दुखी हूं और इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह एक शीर्ष वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक अद्भुत प्रशासक थे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles