Monday, March 31, 2025

लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही वोल्वो बस में अचानक लग गई. बस में रखा यात्रियों का सामान जल गया लेकिन किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-  भर्ती किए जाएंगे 824 लोक कल्याण मित्र, मिलेगी 30 हजार सैलरी

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात लखनऊ से दिल्ली के लिए चली वल्वो बस में करीब 45 से 50 यात्री सवार थे. रात के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. बस अभी एक्सप्रेस-वे पर अरौल के पास पहुंची ही थी कि अचानक आग लग गई.

ये भी पढ़ें-  देवरिया: बच्चियों से यौन शोषण के खुलासे के बाद बालिका गृह सील, हटाए गए DM

यह देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रोका और सभी यात्रियों से उतरने को कहा. इस दौरान कुछ यात्रियों ने सामान उतारने का प्रयास किया तभी धमाका हुआ जिससे घबराकर सभी यात्री नीचे भागे और बस धू-धूकर जल उठी.

ये भी पढ़ें-  PM मोदी पर राहुल का हमला, कहा- ‘बुलेट ट्रेन पर बोलते हैं, रेप की घटनाओं पर एक भी शब्द नहीं बोलते’

सूचना मिलने पर अरौल चौकी इंचार्ज विनोद कुमार कश्यप ने बिल्हौर इंस्पेक्टर ज्ञानसिंह को तुरंत सूचना दी और वह मौके पर पहुंच गए. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नही पुहंचा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles