लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। खतरनाक कोरोना वायरस के कारण किये गये लॉकडाउन के चलते स्कूली छात्रों की पढ़ाई को काफी नुकसान हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इससे बचने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूलों में दाखिले के लिए नया तरीका निकाला है। अब यूपी सरकार whatsApp के जरिये छात्रों का दाखिला करेगी। शिक्षा विभाग ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है।
यानी की अब स्कूल प्रबंधक whatsApp के जरिये पास हुए छात्रों को अगली क्लास में दाखिला दे सकता है। बताया जा रहा है कि whatsApp से एडमिशन के लिए स्कूल प्रबंधन प्रिंसिपल और टीचर मोबाइल नंबर का प्रचार भी कर सकेंगे। छात्रों और उनके अभिभावकों को इस नंबर पर डिटेल देनी होगी जिसके बाद छात्र प्रोविजनल के तौर पर दाखिले ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट…शराब पर कोरोना टैक्स…अर्थव्यवस्था की गाड़ी ऐसे संभालेंगे योगी
माना जा रहा है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन खुल जाएगा जिसके बाद जुलाई में स्कूल प्रबंधन दाखिले की कागजी कार्यवाही करेगा और छात्र को एडमिशन मिल सकेगा। इस तरह से दाखिला पाने वाला छात्र ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था से भी जुड़ सकेगा।
क्या है प्रक्रिया?
राजधानी लखनऊ में सहायता प्राप्त विद्यालय अमीनाबाद इंटर कॉलेज ने 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। छात्रों को पेपर पर अपना और पिता का नाम, जिस कक्षा में प्रवेश लेना है उसका नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिखकर व्हाट्सएप करना होगा। इन छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा भी दी जाएगी। स्कूल खुलने के बाद छात्रों से को ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा कराना होगा।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के मंत्री की फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार से मांगे पैसे…फिर ऐसे बचे मंत्री जी