चर्चित चित्रकार प्रेम चंद्र द्वारा सब्लीमिनल- II की अनूठी चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ ,6 – 12 जनवरी तक चलेगी प्रदर्शनी

ए.आई.एफ.ए.सी.एस. (ऑल इंडिया फाइन आर्ट एंड क्राफ्ट सोसायटी) गैलरी में “गत्ता आर्टिस्ट” के नाम से चर्चित चित्रकार प्रेम चंद्र द्वारा सब्लीमिनल- II की अनूठी चित्रकला प्रदर्शनी आरंभ हुई है।06 जनवरी से प्रारंभ होकर 12 जनवरी 2023 तक चलने वाली यह प्रदर्शनी प्रेम चंद्र की दूसरी एकल चित्रकला प्रदर्शनी है।

 

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन, प्रसिद्ध लेखक, कला इतिहासकार, कला क्यूरेटर और आलोचक पद्मश्री जॉनी एम.एल. और प्रख्यात चित्रकार एवं मूर्तिकार प्रो. बिमन बिहारी दास द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलाकार, कला लेखक एवं आलोचक श्री. रंजन कौल , कलाकार और लेखक प्रो. नरेन सरकार ,और चित्रकार, क्यूरेटर एवं वरिष्ठ कलाकार श्री सौमेन भौमिक ने भी मुख्य अतिथि के रूप में इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई।

मानव प्रकृति को चित्रित करने वाले अमूर्त कला रूपों का अनुभव करने के लिए इस कार्यक्रम में कला क्षेत्र के छात्र, कलाकार और अन्य उत्साही दर्शक बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे। चित्रकार द्वारा गत्ते के अनूठे कैनवास पर उकेरी गई मानवीय मनस पटल की गहरी भावनाएं आपके मन पर एक अद्भुत छाप सी छोड़ जाती है। इस प्रदर्शनी में सभी सम्मिलित लोग चित्रकार की रोचक एवम अनूठी सृजनशीलता से बहुत प्रभावित हुए।

Previous articleसूर्या हुए गुवाहाटी वनडे से बाहर, सोशल मीडिया पर भड़के समर्थक, बीसीसीआई पर उठाए कई सवाल
Next articleMP global investors summit 2023: MP में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से लेंगे हिस्सा