Coronavirus: रजनीकांत ने लिया एक हजार कलाकारों का जिम्मा, कहा- तब तक उठाऊंगा जिम्मेदारी, जब तक…

नई दिल्ली, एंटरटेन्मेन्ट डेस्क। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से दिहाड़ी मजूदरों और गरीबों के साथ-साथ अन्य व्यवसायों व फिल्म-टीवी इंडस्ट्री पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए तमाम सेलेब्रिटीज आगे आए हैं और अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए FWFSI (फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया) को 50 लाख रुपये डोनेट किये।

रिपोर्ट्स के अनुसार,  रजनीकांत ने 1000 कलाकारों के खाने-पीने की व्यवस्था भी खुद करने की घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने पीएम केयर्स फंड के साथ-साथ अन्य राज्य सरकारों को करीब 1.3 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। रजनीकात ने कहा कि वो उन लोगों की जिम्मेदारी तब तक उठाएंगे जब तक जरूरत पड़ेगी। कहा जा रहा है कि इन सभी कलाकारों को राशन के अलावा सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

वहीं साउथ फिल्मों के स्टार प्रकाश राज ने भी कहा कि अगर लोन लेकर भी उन्हें जरूरतमंदों की मदद करनी पड़ी तो वो करेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। प्रकाश राज के अलावा साउथ के एक्टर विजय ने भी 1.3 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles