‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर संकट के बादल, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पर संकट के बादल छा गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज टालने के लिए लगाई गई याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है। कोर्ट ने इसके लिए आठ अप्रैल की तारीख तय की है।

बता दें कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ नाम से बनी इस बायोपिक में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। लोकसभा चुनाव के दौरान फिल्म की रिलीज को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद कांग्रेस नेता एवं वरिष्‍ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी यह मामला लेकर कोर्ट गए थे।

इससे पहले इन विवादों पर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्म का रिलीज़ होना सिर्फ एक इत्तेफाक है। इसे बेवजह का प्रोपेगंडा बनाया जा रहा है।

विवेक ओबेरॉय ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि कुछ लोग इस फिल्म से इतना क्यों घबरा रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ वकील इस शालीन फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका कोर्ट में क्यों दे रहे हैं। समझ नहीं आ रहा कि वो फिल्म से डर रहे हैं या चौकीदार के डंडे से।

उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान दिखाने की कोशिश नहीं कर रही, क्योंकि वह पहले से महान हैं। हम उन्हें हीरो की तरफ प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वो पहले से मेरे और हमारे देश के करोड़ों लोगों के हीरो हैं। यह एक प्रेरणादायक फिल्म है, जिसे हम स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं।

Previous articleअजित सिंह ने पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, मां-बाप और पत्नी को लेकर उठाए सवाल
Next articleइस महिला स्क्वॉड्रन लीडर की बदौलत पाक का हमला हुआ था नाकाम, अब मिलेगा सम्मान