चीफ जस्टिस रंजन गोगोई गर्मी की छुट्टियों में भी करेंगे काम

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान वेकेशन बेंच में नियमित बैठने का फैसला किया है। वो 25 मई से वेकेशन बेंच में बैठेंगे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में वेकेशन बेंच सोमवार से बैठेगी। यह पहली बार है, जब चीफ जस्टिस वेकेशन बेंच में नियमित मामलों की सुनवाई के लिए बैठेंगे। इस दौरान चुनाव समेत अन्य विवादित मामले आने पर वो सुनवाई करेंगे। इससे पहले जब कभी भी चीफ जस्टिस वेकेशन बेंच में बैठते थे, तो सिर्फ किसी खास मामले की सुनवाई के लिए बैठते थे।

सुप्रीम कोर्ट ने गर्मियों की छुट्टियों को दो अवधि में बांटा है। इस दौरान सुनवाई के लिए 7 वेकेशन बेंच का गठन किया है। पहली अवधि के दौरान सुनवाई के लिए 3 वेकेशन बेंच गठित की गई हैं, जबकि दूसरी अवधि की सुनवाई के लिए 4 वेकेशन बेंच गठित की गई हैं। पहली अवधि 13 मई से शुरू होगी और 28 मई तक चलेगी, जबकि दूसरी अवधि 29 मई  से 13 जून तक चलेगी।

पहली अवधि के दौरान पहली बेंच 13 मई से 20 मई तक सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल होंगे। दूसरी वेकेशन बेंच 21 मई से 24 मई तक सुनवाई करेगी, जिसका हिस्सा जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह होंगे। तीसरी वेकेशन बेंच 25 मई से 28 मई तक सुनवाई करेगी, जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एमआर शाह शामिल रहेंगे।

इसके बाद दूसरी अवधि शुरू होगी। इस दूसरी अवधि की पहली वेकेशन बेंच 29 मई से 30 मई तक सुनवाई करेगी, जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के साथ जस्टिस एमआर शाह शामिल रहेंगे। दूसरी वेकेशन बेंच 31 मई से 2 जून तक बैठेगी और जस्टिस एल नागेश्वर राव और  जस्टिस एमआर शाह शामिल होंगे।

इसके बाद तीसरी वेकेशन बेंच 3 जून से 5 जून तक काम करेगी, जिसमें जस्टिस इंदु मल्होत्रा और एमआर शाह शामिल होंगे। इसके बाद चौथी वेकेशन बेंच 6 जून से 13 जून तक बैठेगी, जिसमें जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस अजय रस्तोगी शामिल होंगे।

अब तक लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं। अब आखिरी दो चरणों में 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे। इसके बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी और फिर चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। इस दौरान अगर चुनाव प्रक्रिया या नतीजों को लेकर कोई विवाद पैदा होता है, तो सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच सुनवाई करेगी।

Previous articleपीएम मोदी बोले, कांग्रेस से सबसे बड़ा अन्याय झेलने वालों को हम दे रहे ‘न्याय’
Next articleसुप्रीम कोर्ट में राफेल की सुनवाई पूरी, पुनर्वि‍चार या‍च‍िका पर फैसला सुरक्षि‍त