आम्रपाली ग्रुप में घर खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के रायपुर में प्रॉपर्टीआम्रपाली टेक पार्क का 10 दिनोंं में मूल्यांकन करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि इसे जनवरी तक बेच दिया जाए. इसे बेचने के बाद जो पैसा आएगा उसे आम्रपाली में घर खरीदने वालों को दिया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा की महंगी गाड़ियों तक को बेचने का आदेश दिया है. साथ ही बाकी के डारयेक्टरों की लग्जरी कार को भी बेचने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़े- संजय गांधी के जिगरी यार थे कमलनाथ, जो MP के बनने जा रहे हैं सीएम
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी को आदेश देते हुए कहा कि आम्रपाली सोसायटी की बिजली पानी के कनेकशन को तुरंत जोड़ा जाए. अब इस मामले में अगली सुनवाई जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में होगी. इससे पहले कोर्ट ने 5 दिसंबर को आदेश देते हुए आम्रपाली ग्रुप के होटल, सिनेमा हाल, और कंपनियों को कुर्क करके उनकी बिक्री का आदेश दिया था.
Amrapali case: SC also asks Noida & Greater Noida authority to give water connection to Amrapali home-buyers on urgent basis. Luxury cars belonging to Amrapali directors to be seized & sold. SC fixes the matter for further hearing to second week of January 2019. https://t.co/O5Ya43cIFK
— ANI (@ANI) December 12, 2018
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी ने माना की उन्होंने करीब 3 हजार करोड़ रूपये दूसरी कंपनियों में लगा दिए. जिससे दूसरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पैसा कम पड़ गया और यह प्रोजेक्ट बीच में लटक गए.