Friday, April 4, 2025

जनवरी में सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा कई अहम मामलों पर फैसला

सर्दियों की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी को खुलेगा. साल के शुरुआती महीने जनवरी में ही सुप्रीम कोर्ट कई अहम मामलों पर सुनवाई कर सकता है.

बता दें की जनवरी में सुप्रीम कोर्ट आयोध्या राम जन्मभूमि विवाद और जम्मू कश्मीर के स्थाई निवासियों को विशेष दर्जा व पूनर्वास कानून की वैधानिकता जैसे कई अहम मामलों पर सुनवाई करेगा. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट सीबीआइ में घमासान के बाद निदेशक पद का कामकाज छीने जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आलोक वर्मा की याचिका पर भी फैसला सुना सकता है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट राफेल में संशोधन की मांग वाली सरकार की अर्जी पर भी सुनवाई कर सकता है.

ये भी पढ़ें-  LOC पर भारत ने मार गिराए 2 घुसपैठिए, नए साल पर थी हमले की तैयारी

सरकार ने राफेल पर फैसले में तकनीक सुधार की अर्जी दायर की

दरअसल सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर से ही सर्दियों की छुट्टी के लिए बंद हो गया था. लेकिन छुट्टी के दौरान भी कोर्ट की रजिस्ट्री खुली होती है, जिसमें मामले दाखिल होते रहते हैं. इसी बीच सरकार ने भी राफेल विमान खरीदे के सौदे की सीबीआइ जांच की मांग खारिज करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ तकनीकी सुधार की मांग वाली अर्जी दाखिल की थी.

हाई कोर्ट के फैसले के बाद रहात के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सज्जन कुमार

दरअसल बीते दिनों सिख विरोधी दंगो से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार को आरोपी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उम्रकैद की सजा को चुनौती देने के लिए सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. बता दें की हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक सरेंडर करने का आदेश दिया है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहें है की अदालत खुलते ही सज्जन कुमार की ओर से राहत के लिए गुहार लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने लॉन्च की ये बड़ी स्कीम, 2.25 करोड़ को मिलेगा सीधा लाभ

आयोध्या विवाद मामले की सुनवाई होने की उम्मीद

आयोध्या जन्मभूमि विवाद की सुनवाई वैसे तो 4 जनवरी को होगी, लेकिन इस दिन मुख्य मामले की सुनवाई की तारीख तय होने पर ही सुनवाई होने की उम्मीद है. हालांकि आयोध्या मामले की जल्द सुनवाई और मामले को स्थगन देने के कारण बताने वाली मांग वाली अर्जी भी सुनवाई पर लगी है. हो सकता है कि कोर्ट इस पर भी कोई फैसला सुनाए.

जनवरी में रिटायर हो जाएंगे आलोक वर्मा

सीबीआइ में हुए घमासान के बाद आलोक वर्मा को उनके पद से हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें की सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा जनवरी में सेवानिवृत हो जाएंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles