उत्तराखंड का सबसे बड़ा सर्वे, त्रिवेन्द्र की साख बरकरार, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से जनता खुश

उत्तराखंड के टेलीवजन इतिहास में पहली बार 5 अक्टूबर को देहरादून से देश और दुनिया में प्रसारित होने वाले न्यूज चैनल HNN24x7 ने एक सर्वे प्रसारित किया. ये सर्वे सूबे की त्रिवेंद्र सरकार के बीते 19 माह के कार्यकाल समेत कई सवालों पर उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी भाग से सैम्पल जुटा कर किया गया. सर्वे में अलग- अलग सवाल जनता से पूछे गए थे और जनता से राय मांगी गई थी.

4200 लोगों ने सर्वे में रखी अपनी राय.

सर्वे में शामिल हुए राज्य के 2184 पुरुष
2016 महिलाओं ने सर्वे में रखी अपनी राय
पहाड़ी क्षेत्र के 1470 लोग सर्वे में हुए शामिल
मैदानी क्षेत्र के 2730 लोग सर्वे में हुए शामिल

त्रिवेंद्र सरकार के 19 माह के कार्यकाल पर राय

13 फीसदी लोग सरकार के काम को सबसे अच्छा कहते हैं
27 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छा काम किया
39 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को अच्छा कहा
21 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को निराशाजनक कहा

सीएम की छवि कैसी ?

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लोग साफ सुथरा और ईमानदार मानते हैं
78 फीसदी लोगों ने कहा-सीएम ईमानदार और साफ सुथरे
त्रिवेंद्र सरकार का सबसे अच्छा फैसला कौनसा ?

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस से जनमत सहमत

49 फीसदी लोग जीरो टॉलरेंस के फैसले को सबसे अच्छा मानते हैं
20 फीसदी लोगों ने कहा-NH घोटाले में कार्रवाई बड़ा फैसला
17 फीसदी ने कहा-बड़े अफसरों पर कार्रवाई सबसे ठीक

सबसे लोकप्रिय नेता कौन ?

उत्तराखंड में वर्तमान में ईमानदार छवि का सबसे लोकप्रिय नेता किसे मानते हैं
त्रिवेंद्र सिंह रावत ईमानदार छवि के सबसे लोकप्रिय नेता
55 फीसदी ने कहा- त्रिवेंद्र सिंह सबसे लोकप्रिय
39 फीसदी ने कहा- हरीश रावत सबसे लोकप्रिय

कौन रहा बेहतर विपक्ष ?

विपक्ष की भूमिका से राज्य की जनता निराश-सर्वे
विपक्ष की भूमिका कोई भी दल ठीक से नहीं निभाता-44%
बीजेपी ने विपक्ष की भूमिका ठीक निभाई-27%
कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका ठीक निभाई-23%
बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने विपक्ष की भूमिका ठीक निभाई-6%

कौनसी योजना बेहतर ?

52 फीसदी ने कहा-आयुष्मान योजना सबसे ठीक
18 फीसदी ने होम स्टे योजना को सबसे ठीक माना
17 फीसदी ने नदियों को पुनर्जीवित करने के फैसले को बेस्ट कहा
13 फीसदी ने किसानों के लिए योजना को ज्यादा सराहा

मंत्रियों की परफॉर्मेंस कैसी ?

38 फीसदी लोगों ने मंत्रियों के कामकाज को निराशाजनक कहा
36 फीसदी लोग मंत्रियों के काम से संतुष्ट
18 फीसदी लोगों ने कहा, मंत्रियों का काम अच्छा है
8 फीसदी लोगों ने मंत्रियों के काम को बहुत अच्छा कहा

कांग्रेस में सबसे लोकप्रिय कौन ?

कांग्रेस में सबसे लोकप्रिय नेता हरीश रावत
56 फीसदी लोगों ने कांग्रेस का सबसे लोकप्रिय नेता हरीश को माना
24 फीसदी ने प्रीतम सिंह को माना कांग्रेस में लोकप्रिय
18 फीसदी ने कांग्रेस में इंदिरा हृदयेश को लोकप्रिय माना

इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश के लोगों को बड़ी आशा-सर्वे

इन्वेस्टर्स समिट से उद्योग और रोजगार बढ़ेंगे-80% लोगों का मानना है गैरसैंण सबके लिए गैर
67 फीसदी लोगों ने कहा, गैरसैंण पर कोई भी दल गंभीर नहीं
17 फीसदी ने माना कि गैरसैंण पर बीजेपी गंभीर है
12 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को गैरसैंण पर गंभीर माना
4 फीसदी लोगों ने यूकेडी को गैरसैंण पर गंभीर माना

Previous articleवसीम रिजवी ने फिर अलापा ‘राम’ राग, राहुल गांधी को बताया बाबरी पक्ष का पैरोकार
Next articleत्रिवेन्द्र सरकार की कोशिशें हुईं कामयाब तो उत्तराखंड में आएगी नौकरियों की बहार