सूर्या हुए गुवाहाटी वनडे से बाहर, सोशल मीडिया पर भड़के समर्थक, बीसीसीआई पर उठाए कई सवाल

Suryakumar Yadav ,1st ODI vs SL: भारतीय टीम ने मंगलवार यानी 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के विरुद्ध पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए फॉर्म में चल रहे धाकड़ बैट्समैन सूर्यकुमार यादव को अपने प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सूर्यकुमार ने 2022 में सफेद गेंद के प्रारूप में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक स्कोर करने वाले बैट्समैन थे.
 मुंबई में जन्मे खिलाड़ी ने 31 टी20 मुकाबलों में 1164 रन बनाए और 12 एकदिवसीय पारियों में 260 रन बनाए. उन्होंने इस वर्ष भी अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और राजकोट में श्रीलंका के विरुद्ध तीसरे टी20 में सेंचुरी लगाई थी. ऐसे में उनका प्लेइंग-11 में शामिल होना तय था लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें बाहर रखने का निर्णय लिया जिससे फैंस काफी भड़के हुए हैं.
सूर्यकुमार के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, यह कायास लगाये जा रहे थे कि वह वनडे टीम में जगह जरूर बना लेंगे. हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का समर्थन किया.
एक दिवसीय के लिए सूर्या को अंतिम प्लेइंग-11 में नहीं देखकर समर्थक निराश थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर उन्हें बाहर करने के निर्णय पर कई सवाल उठाए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles