चिदंबरम का सुषमा पर वार, एमपी की हवा देख छोड़ा मैदान
नई दिल्ली: भाजपा की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को अचानक ऐलान किया कि वो 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके पीछे सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया. साथ ही सुषमा ने ये भी कहा कि पार्टी को इस बारे में अपनी मंशा से उन्होंने अवगत करा दिया है. वहीं दूसरी तरफ उनके इस फैसले से उनके प्रशंसक समेत कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं.
वहीं सुषमा के चुनाव ना लड़ने वाले फैसले के बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने उन पर हमला बोला है. चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की खराब हालत को देखकर सुषमा ने मैदान छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्मार्ट हैं इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया. वहीं सुषमा के फैसले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि संसद में विदेश मंत्री के रूप में मैंने उन्हें हमेशा उदार पाया है.
गौरतलब, है कि सुषमा स्वराज विदिशा से सांसद हैं और उनका स्वास्थ्य लंबे समय से ठीक नहीं चल रहा, जिसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. हालांकि, चर्चाएं इस बात की भी हैं कि मोदी सरकार में बतौर विदेश मंत्री जिस तरह से उनकी अनदेखी हुई है, वो उन्हें रास नहीं आई है. इंदौर में जहां उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते 2019 में चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया तो वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में बड़ी-बड़ी बातें हैं. बिजली बिल आधा करना, किसान का कर्ज माफ, लड़कियों के विवाह के लिए आधा खर्च आदि. अब कांग्रेस नेतृत्व को इस बात पर विश्वास हो गया है कि वो सरकार में नहीं आएगी. इसलिए कितने भी सब्जबाग दिखा लो क्योंकि सरकार में तो आना नहीं है.