Tuesday, April 1, 2025

मालदीव की निलंबित मंत्री ने किया तिरंगे का का अपमान, अब मांग रही माफी

नेतृत्व बदलने के बाद मालदीव अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है. मालदीव के मंत्री कभी भारतीय प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणियां करते हैं तो कभी भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान. सोमवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें मालदीव सरकार की पूर्व मंत्री मरियम शिउना  ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर तिरंगे का अपमान करने वाली एक आपत्तिजनक पोस्ट की. हालांकि यूजर्स द्वारा तीखी आलोचनाओं का सामना करने के बाद मुइज्जू की पूर्व मंत्री ने पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी है.

मरियम शिउना  ने अपनी पोस्ट में विपक्षी पार्टी MDP के प्रचार कैंपेन का एक पोस्टर इस्तेमाल किया जिस पर अशोक चक्र भी अंकित था. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि एमडीपी एक बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रही है. मालदीव के लोग उनके साथ गिरना और फिसलना नहीं चाहते हैं. हालांकि यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया और आक्रोश के कारण शिउना ने माफी पोस्ट करने से पहले ही अपनी पोस्ट को हटा दिया.

मरियम शिउना मालदीव की उन मंत्रियों में शामिल थीं जिन्होंने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का उपहास उड़ाया था. भारतीय उच्चायोग द्वारा कड़ा विरोध जताए जाने के बाद माले के विदेश मंत्रालय ने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया था . मालदीव के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles