1 जून 2024 से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. आईपीएल में धमाल मचाने वाले संजू सैमसन, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी गई है. टीम सिलेक्शन में सेलेक्टर्स ने एक बड़ी मिस्टेक कर दी, क्योंकि अभिषेक शर्मा को नहीं लिया. ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 में बल्ले से तबाही मचा रहा है. वे रोहित शर्मा के जोड़ीदार हो सकते थे, क्योंकि बतौर ओपनर इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 205.64 का है. यह खिलाड़ी हर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को तेज शुरुआत दिलाता है.
अभिषेक शर्मा ने इस सीजन के अपने 12वें मुकाबले में एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंदों पर 75 रन कूट डाले. जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. अभिषेक का स्ट्राइक रेट 267.86 का रहा. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 167 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और महज 9.4 ओवरों में 167 रन चेज कर दिए. लखनऊ ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
अभिषेक ने इस सीजन चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं
आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा लगातार रन बना रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट पहले मैच से अब तक 200 प्लस का रहा है. इस खिलाड़ी ने कुल 12 मैचों में 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं. अभिषेक 30 चौके और 35 सिक्स लगा चुके हैं.
I love batting with Abhishek Sharma,it was nice to see he scoring runs, I know how hardworking he has been. The way he comes down and middles every ball, it's amazing 🧡#OrangeArmy #SRHvLSG pic.twitter.com/0EVrhGiEF7
— Travis Head 🇦🇺 (@ImTravisHead) May 8, 2024
IPL 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
पहला मैच- 19 गेंदों पर 32 रन
दूसरा मैच- 23 गेंदों पर 63 रन
तीसरा मैच- 20 गेंदों पर 29 रन
चौथा मैच- 12 गेंदों पर 37 रन
पांचवा मैच- 11 गेंदों पर 16 रन
छठवां मैच- 22 गेंदों पर 34 रन
सातवां मैच- 12 गेंदों पर 46 रन
आठवां मैच- 13 गेंदों पर 31 रन
नौवां मैच- 9 गेंदों पर 15 रन
दसवां मैच- 10 गेंदों पर 12 रन
ग्यारहवां मैच- 16 गेंदों पर 11 रन
बारहवां मैच- 28 गेंदों पर 75 रन
क्या टीम इंडिया में होगी एंट्री?
टी20 विश्व कप 2024 के लिए घोषित हुई टीम में अगर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी चाहे तो 25 मई तक बदलवा कर सकती है, लेकिन इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री होगी.