आजकल के स्मार्टफोन के जमाने में आप बेहरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन की मदद से शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं. आप चाहें तो इन फोटोज जरिए पैसे भी कमा सकते हैं.
जी हां आपको प्रोफेशनल डीएसएलआर की अब कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आप स्मार्टफोन की मदद से खींची गई फोटोज से बी पैसे कमा सकेंगे. चलिए जानते हैं कि आप ऐसा कैसे संभव कर सकते हैं.
मात्र 101 रुपए में खरीद सकते हैं VIVO के स्मार्टफोन, जानिए कैसे
सबसे पहले तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए 123RF पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और वहां जाकर अपनी खींची फोटो अपलोड करनी होगी. वेबसाइट आपको आपकी फोटो से कमाए हुए पैसों का 60 प्रतिशत देती है.
1.Alamy
आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं और फिर यहां अपनी फोटो को अपलोड करें. यह वेबसाइट प्रत्येक फोटो के बदले आपको 50 प्रतिशत तक का हिस्सा देती है, हालांकि यह पैसा आपको तभी मिलेगा जब आपके फोटो को कोई डाउनलोड करेगा।
2.Animals Animals
अगर आप एनिमल लवर हैं और आपको एनिमल्स को कैमरा में कैद करना पसंद है तो ये वेबसाइट आपके पैसे कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइट है . यहां से आप अपनी फोटो की कमाई का 50% हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं.
जानिए आखिर क्यों सोशल मीडिया लड़कियों को बना रहा चिड़चिड़ा
3.CrowdFoto
इस वेबसाइट में अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको एक असाइनमेंट दी जाएगगी जिसके बाद आपको अपनी असाइनमेंट को पूरा करते हुए फोटो को अपलोड करना है. खास बात ये हैं कि अगर कोई आपकी फोटो को कोई खरीदता है तो आपको PayPal के जरिए €20 यानी 1,600 रुपये तक मिल जाएंगे. हालांकि यह वेबसाइट अभी फोटो एसेप्ट नहीं कर रही है. लेकिन जल्द ही इसकी सर्विस शुरू हो जाएंगी.
4.StockFood
अगर आप खाने की फोटोग्राफी करते हैं तो यह वेबसाइट आपका स्वागत करती है. इस वेबसाइट पर फूड की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं.