तमिलनाडु के पूर्व राज्य मंत्री और AIADMK पार्टी के दिग्गज नेता सी. विजयभाष्कर से संबंधित 13 जगहों पर विजलेंस की टीम ने छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, विजलेंस के अफसर चेन्नई, सलेम और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री से संबंधित अन्य जगहों पर पहुंचे हैं।
सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अनुसार, यह रेड 2020 में अनिवार्यता प्रमाण पत्र जारी करने में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार केस में की गई है।
Tamil Nadu | Directorate of Vigilance and Anti-Corruption (DVAC) conducts searches at the residence of former minister for state, C Vijayabaskar, residence in Adyar area in Chennai https://t.co/bMgbM1480e pic.twitter.com/VcUkYARW6j
— ANI (@ANI) September 13, 2022
थेनी मेडिकल कॉलेज के डीन बालाजीनाथन के निवास पर भी हुई छापेमारी
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, विजलेंस की टीम ने मंगलवार यानी आज तड़के पुडुर स्थित थेनी मेडिकल कॉलेज के डीन बालाजनाथन के घर पर भी छापेमारी की है। इस रेड का संबंध पूर्व राज्य मंत्री सी विजयभाष्कर पर लगे आरोपों से बताया जा रहा है।
Tamil Nadu | Directorate of Vigilance & Anti-Corruption conducts a raid at the residence of Manivannan, owner of RKM Electricals, in Chennai. https://t.co/5NK8AcYRhs pic.twitter.com/JgcEgw8HN3
— ANI (@ANI) September 13, 2022
एसपी वेलुमणि से संबंधित 26 जगहों पर रेड
विजिलेंस की टीम ने करप्शन के आरोप में पूर्व राज्य मंत्री AC वेलुमणि के घर के अतिरिक्त उनसे संबंधित 26 जगहों पर रेड डाली है। वहीं, कोयंबटूर में वेलुमणि पर रेड का विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक के सात MLA व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अफसरों की माने तो, जांच टीम एसी वेलुमनि पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि, वेलुमणि पर पद के गलत इस्तेमाल का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने अपनी खास सहयोगी कंपनियों को गलत तरीके से टेंडर दिलाने के लिए अपने गरिमामयी पद का गलत इस्तेमाल किया था।