टाटा की ये 3 SUV भारत में जल्द होंगी लॉन्च! जानें क्या होंगे इनके नाम

भारत में SUVs का क्रेज काफी तेज होने लगा है, एंट्री लेकर से लेकर मिड साइज़ SUV की मांग में तेजी हर हर दिन देखने को मिल रही है। इस फेस्टिव सीजन से ठीक पहले कई नए मॉडल दस्तक देने जा रहे हैं। यानी अगर आपका प्लान एक नई SUV खरीदने का है तो फिर आपको थोड़ा सा और इन्तजार करने की जरूरत है क्योंकि देश में एक नहीं कई गाड़ियां लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए एक नई दो नहीं बल्कि 3 SUV लेकर आ रही है जिन्हें अगले 2-3 महीने के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी NEXON का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। लगातार इस नए मॉडल के बारे में अपडेट आ रहे हैं। इस बार नए मॉडल में कई बड़े बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है। सोर्स के मुताबिक नई Nexon के डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर और फीचर्स में तो बड़े बदलाव होंगे ही साथ ही इंजन में नयापन फील किया जाएगा।

Nexon के साथ ही टाटा मोटर्स फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी को भी लॉन्च करने जा रही है। दोनों ही मॉडल के डिजाइन में बड़े बदलाब होंगे और साथ ही नए फीचर्स को भी शामिल किये जाने की उम्मीद है। इतना ही नहीं नए मॉडल में आपको नए इंजन भी देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि नए मॉडल्स को इस साल अक्टूबर तक मार्केट में पेश करने की तैयारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles