Tech News: अब आप अपने व्हाट्सएप पर कर सकते हैं JioMart से शॉपिंग, जान लीजिये पूरी डिटेल

अब आप अपने व्हाट्सएप पर कर सकते हैं JioMart से शॉपिंग, जान लीजिये पूरी डिटेल
jiomart on whatsapp: Meta और Jio प्लेटफॉर्म्स ने Whatsapp पर JioMart के साथ एंड-टू-एंड शॉपिंग प्लैटफॉर्म प्रस्तुत करने के लिए साझेदारी की है. कस्टमर अब APP के ग्रोसरी कैटलॉग से वस्तुएं चुन सकेंगे, उन्हें कार्ट में एड कर सकेंगे और यहां तक कि Whatsapp chat को छोड़े बिना JioMart पर पेमेंट भी कर सकेंगे .
व्हाट्सएप के जरिए JioMart पर कैसे करेंगे खरीदारी:
JioMart पर व्हाट्सएप के मदद से खरीदारी की जा सकती है अब. एक -एक करके जानिये पूरी डिटेल 
1. व्हाट्सएप खोलें और जियो मार्ट t नंबर 7977079770 पर हाय भेजें
2. फिर आपको Get Started ऑप्शन  के साथ एक कांग्राचुलेशन मैसेज रिसीव होगा .
3. अब कैटलॉग देखें पर क्लिक करें
4. अब अपना पिन कोड इंटर करें.
5. अब आप फलों और सब्जियों, पेय पदार्थों, व्यक्तिगत देखभाल, मां और शिशु देखभाल आदि समेत श्रेणियों के जरिए  ब्राउज कर सकते हैं.
6. अपने कार्ट में कोई वस्तुएं सहेजने के लिए, + आइकन पर क्लिक करें.
7. एक बार हो जाने के पश्चात, आप ऊपरी दाएं कोने में कार्ट निशान पर दबाए फिर कार्ट में जा सकते हैं या स्क्रीन के नीचे कार्ट देखें ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
8. संकेत प्राप्त होने पर अब आप अपना पता अंकित कर सकते हैं और पेमेंट मोड़ चुन सकते हैं. आप कैश ऑन डिलीवरी, Pay ON Jio Mart, पे ऑन व्हाट्सएप का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण इंडिया को विश्व के अग्रणी डिजिटल समाज के रूप में आगे बढ़ाना है. जब जियो प्लेटफॉर्म्स और Meta ने साल 2020 में हमारी पार्टनरशिप का ऐलान किया, तो मार्क और मैंने ज्यादा लोगों और बिजनेस को ऑनलाइन लाने और वास्तव में अभिनव समाधान बनाने का एक दृष्टिकोण साझा किया जो हर भारतीय के दैनिक जीवन में सुविधा जोड़ देगा.
Previous articleUP News : भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंत्री पद को छोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की निभाएंगे जिम्मेदारी
Next articleUttarakhand News: उत्तराखंड में IAS-PCS सहित 23 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, यहां देखें पूरी सूची