UP News : भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंत्री पद को छोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की निभाएंगे जिम्मेदारी

UP News : भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंत्री पद को छोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की निभाएंगे जिम्मेदारी
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी  की यूपी यूनिट के अध्‍यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है. चौधरी ने मंगलवार यानी आज स्वयं  ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी .
 चौधरी ने ट्वीट करके बताया कि,” बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज कैबिनेट से त्यागपत्र दिया. अपने प्रथम और द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा का अवसर प्रदान करने तथा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का एवं अनेक अवसरों पर प्रेरणादायी मार्गदर्शन व आशीर्वचन के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार.”

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंत्री पद से इस्तीफा दल के ‘एक व्यक्ति-एक पद’ सिद्धांत के मुताबिक दिया है. त्यागपत्र  देने के पश्चात वह दल के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि आगामी नगर निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड जीत प्राप्त करेगी
Previous articleEntertainment News: अक्षय कुमार ‘कठपुतली’ के गाने रब्बा में अभिनेत्री रकुल प्रीत संग जमकर थिरके
Next articleTech News: अब आप अपने व्हाट्सएप पर कर सकते हैं JioMart से शॉपिंग, जान लीजिये पूरी डिटेल