Saturday, April 5, 2025

मायावती से मिले तेजस्वी यादव, कहा-लालू जी ने बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल में है

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को यूपी के लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की और सपा-बसपा के गठबंधन का समर्थन किया. तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव भी सपा-बसपा का गठबंधन चाहते थे. मायावती और तेजस्वी यादव ने देर रात प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर भी निशाना साधा.

तेजस्वी और मायावती की मुलाकात करीब एक घंटे चली. रात करीब 11 बजे माया और तेजस्वी ने मीडिया से बात की. तेजस्वी ने कहा कि वे सबसे छोटे हैं इसलिए बड़ों का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन से उनको बेहद खुशी मिली है. आज वे अखिलेश यादव से भी मिलेंगे. तेजस्वी ने मायावती को जन्मदिन की एडवांस में बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोदी-मायावती को लिया आड़े हाथ, गठबंधन को लेकर जताई ये इच्छा

मायावती ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के साथ ज्यादती हुई है, हम लालू जी के परिवार के साथ हैं और अब बीजेपी जैसी ताकतों को मजबूत नहीं होने देंगे. मायावती से जब आरजेडी के गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर वह सब बता देंगी.

‘आरक्षण खत्म करने का प्रयास किया जा रहा’

इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि लालूजी ने मोदी के आगे घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल में है. उन्होंने देश मे अघोषित आपातकाल लगाया है. संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है. आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. संवैधानिक संस्थाओं पर तानाशाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को हटाकर नागपुरिया कानून लागू करने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: कुंभ में दिगंबर अखाड़े के टेंट में भीषण आग, दर्जनों टेंट चपेट में

लालू जी ने घुटने नहीं टेके इसीलिए जेल में

तेजस्वी यादव सोमवार की सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. देर रात मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन को रोकने के लिए अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में फंसाया जा रहा है.

अपने परिवार का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हमारे परिवार के साथ भी ऐसा ही हुआ था. हम भाईयों की मूंछ भी नहीं आई थी तब से भ्रष्टाचारी बताकर हम लोगों को फंसा दिया. इसके अलावा उन्होंने आरबीआई गर्वनर के इस्तीफे को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि देश में पहली बार किसी आरबीआई गर्वनर ने इस्तीफा दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles