TELANGANA ELECTION RESULT 2018 : टीआरएस की जीत से गदगद केसीआर, अब दिल्ली की राजनीति में देंगे दखल

तेलंगाना में टीआरएस ने शानदार वापसी की है. राज्य में टीआरएस दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा से सरकार बनाने जा रही है. एक बार फिर तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कभी चुनाव न हारने का रिकार्ड अपने नाम किया. के. चंद्रशेखर राव 1985 से कभी चुनाव नहीं हारने का रिकार्ड इस चुनाव में भी बरकरार रहा. वह गजवेल विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं.

तेलंगाना आगे जीत 2013 कितना फायदा
बीजेपी 0 1 5 -4
कांग्रेस 1 18 21 -3
टीआरएस 11 77 63 +25
अन्य 1 10 30 -19

साथ ही AIMIM  ने भी 6 सीटे जीती है. इससे पहले राज्य में गटबंधन की कोशिशें तेज थी. लेकिन टीआरएस को पूर्ण बहुमत मिल गया.

ओवैसी- केसीआर जैसे नेताओं की देश की जरूरत है.मैं उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा.

केसीआर- मैंने बाकी नेताओं से भी बात की है. और अब हम राष्ट्रीय राजनीति में भी भाग लेंगें.

पार्टी की जीत के बाद केसीआर बोले – मैंने अब राष्ट्रीय राजनीति में भी सक्रीय रहूॅंगा.

Telangana: K Chandrsekhar Rao arrives at party headquarters in Hyderabad, he won from Gajwel constituency by over 50,000 votes. TRS is leading on 77 seats in the state. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/Gry1skemYjबहुमत का आकंड़ा 60का है.

तेलंगाना में टीआरएस को करीब 47 फीसदी वोट मिला है. कांग्रेस को राज्य मे 28 फीसदी वोट मिला है. जबकि बीजेपी को 6 फीसद वोट मिला है.

टीआरएस उम्मीदवार एम संजय कुमार ने जगतियाल सीट जीती. कांग्रेस के नेता टी. जीवन रेड्डी को हराया. टी. जीवन रेड्डी 6 बार इस सीट से जीत चुके है.

तेलंगाना में केसीआर गजेवल सीट से  50 हजार वोटों से जीते

कांग्रेस ने इवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया.

हैदराबाद : केसीआर शाम 4 बजे तेलंगाना भवन में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

टीआरएस सांसद के कविता –  हारने वाली पार्टी हमेशा कहती है कि EVM के साथ छेड़छाड़ की गई है, यह बिल्कुल झूठ है

टीआरएस सांसद के कविता – लोगों ने टीआरएस को वोट दिया है, जो कांग्रेस दावा कर रही है वह झूठ है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles