Wednesday, April 2, 2025

Telangana: TRS के विधायकों की खरीद-फरोक्त की कोशिश, 15 करोड़ के साथ 3 हुए अरेस्ट

तेलंगाना में विधायकों के खरीदने की खबर सामने आई है, जिसका पर्दाफाश किसी पॉलिटिकल पार्टी ने नहीं बल्कि तेलंगाना पुलिस ने किया है। तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक फार्महाउस से तीन लोगों को 15 करोड़ कैश के साथ अरेस्ट किया है, जो तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के MLAs को खरीदने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बताया है कि इनके पास से कैश के साथ चेक भी जब्त किया गया है।

पुलिस के की माने तो तेलंगाना राष्ट्रीय समिति विधायकों के जानकारी के आधार पर इस साजिश का खुलासा  हुआ। पुलिस आयुक्त ने बताया है कि विधायकों के खरीद के लिए 100 करोड़ या उससे ज्यादा रूपयों में डील हो सकती थी। कस्टडी में लिए गए तीन लोगों की पहचान फरीदाबाद के स्वामीजी रामचंद्र भारती, तिरुपति के सिंह्याजी और हैदराबाद के एक होटल के मालिक नंदकुमार के तौर पर हुई है।

TRS की तरफ से MLAs की इस खरीद-फरोक्त का आरोप भाजपा पर लगाया गया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रवक्ता कृष्णक ने कहा कि KCR के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया गया है, जिसमें गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन, पायलट रोहित रेड्डी और रेगा कंथाराव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि TRS के विधायक बिकने वाले नहीं हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles