अयोध्या में 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए 20 एकड़ में टेंट सिटी

अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘टेंट सिटी’ का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 80 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। लखनऊ में जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी बनाई जा रही है। यहां ठहरने के साथ भोजन की भी व्यवस्था होगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि पर टेंट सिटी स्थापित की जाएगी। इसमें 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है। अयोध्या धाम में ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिनमें करीब 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था होगी। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है। इसमें करीब 25 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कारसेवकपुरम और मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी स्थापित की जाएगी।
सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की सर्दी रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को सर्दी से राहत मिले। इनमें गद्दे-कंबल का भी प्रबंध होगा। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और स्नानगृह के साथ भोजन के लिए भंडारागृह और मेडिकल शिविर का भी प्रबंध किया जाएगा।
एडीए की ओर से जो टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, उसका जिम्मा ठेकेदारों के दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। समारोह में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। सत्येंद्र सिंह ने कहा कि लोग इस पल का बरसों से इंतजार कर रहे हैं। आखिर घड़ी पास आ गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles