पुलवामा में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोलियों से भूना, मौत

बालाकोट एयर स्ट्राइक के दिन पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोलियों से भूना
कश्मीर घाटी में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। पुलवामा में आतंकियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर गोलियों की बौछार कर दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन संजय शर्मा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
जहां डाक्टरों ने संजय शर्मा मृत घोषित कर दिया। हमला कर आंतकी मौके से फरार हो गए। सूचना पर कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची। कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, मृतक संजय शर्मा बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात थे। पुलिस बताया कि, मृतक नागरिक अचन गांव के काशीनाथ पंडित के बेटे संजय पंडित हैं। एक बात और गौर करने की है कि, आज ही के दिन भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई थी। पुलवामा हमला बदले के तौर पर देखा जाता है।

कश्मीर DIG रईस अहमद ने इस बारे में बताया कि, आज सुबह करीब 10.30 बजे आतंकवादी हमला सामने आया। अल्पसंख्यक संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे तभी उनपर हमला हुआ। अभी तक हमें जो भी साक्ष्य मिले हैं उनके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं। हम जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लेंगे।
अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके के हसनपोरा तवेला में शुक्रवार रात को पूर्व पंच आसिफ अली गनेई जब नमाज पढ़कर लौट रहे थे तो आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आतंकी मौके से भाग निकले। आसिफ अली गनेई के पिता अली मोहम्मद गनेई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। 29 जनवरी 2022 की हत्या कर दी थी। सूत्र बताते हैं कि, पिता की हत्या के बाद आसिफ अली गनेई ने पंच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इन दिनों वह गांव में ही रह रहा है।
Previous articleरवि शास्त्री ने टीम पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
Next article52 साल का हो गया लेकिन मेरे पास अपना घर नहीं: राहुल गांधी