देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल माइक्रो-एसयूवी हैचबैक सेगमेंट एस-प्रेसो को आज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे पिछले हफ्ते ही पेश किया था। माना जा रहा है कि इसे मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 से ऊपर पॉजिशन किया जाएगा। भारतीय बाजार में यह कार एंट्री लेवल सेगमेंट की क्विड को कड़ी टक्कर देगी। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कंपनी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये से नीचे रख सकती है, जो कि 6 लाख रुपये तक जाएगी।
लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक कंपनी इसकी बिक्री अरीना डीलरशिप के जरिए करेगी। आपको बता दें कि नई क्विड कल यानी 1 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है। देखना होगा दोनों कंपनियां किस कीमत में अपने-अपने मॉडल्स को लॉन्च करती है।
मारुति की इस क्रोस-हैच को कंपनी कुल 9 वेरिएंट्स और चार ट्रिम लेवल – स्टैंडर्ड, LXi, VXi और VXi+ में उतारेगी। यह माइक्रो-एसयूवी BS6 मानकों से लैस होगी और इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 67bhp की पावर देगा और 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आएगा।
मारुति सुजुकी की नई S-Presso में कुल 9 वेरिएंट्स मिलेंगे, आइये एक नजर डालते हैं
Maruti S-Presso Std (O)
Maruti S-Presso Lxi
Maruti S-Presso Lxi (O)
Maruti S-Presso Vxi
Maruti S-Presso Vxo (O)
Maruti S-Presso Vxi+
Maruti S-Presso Vxi AGS
Maruti S-Presso Vxi(O) AGS
Maruti S-Presso Vxi+ AGS
इसके कॉम्पैक्ट प्रोपोर्शन्स के साथ मारुति सुजुकी एस-प्रेसो मेमं एक अपराइट नोज, टॉलब्वॉयस स्टांस, एंगुलर व्हील आर्क्स और एक बॉक्सी फ्रेम दिया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें कठोर ब्लैक बंपर, बॉडी क्लैडिंग, सी-शेप्ड टेललाइट्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs, 14-इंच के व्हील्स के साथ कवर्स और एक ब्रश्ड सिल्वर फिनिश ग्रिल दी जाएगी।
बात इंटीरियर की करें तो नई S-Presso का केबिन कंपनी की मौजूदा गाड़ियों की तुलना में ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश होगा। जोकि सीधा यूथ को टारगेट करेगा। इसमें सेंटर्ड माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मारुति स्मार्ट प्ले स्टूडियो, ब्लैक डैशबोर्ड और फैब्रिक सीटें देखने को मिलेंगी।