दक्षिण कोरिया में हेलोवीन पार्टी में मचे भगदड़ में मरने वालों की तादाद 150 से अधिक , भयावह मंजर देख सहयोग के लिए कई देश आगे आए

halloween party in south korea 2022: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन के दौरान लोगों के एक अत्यधिक पतली गली में घुसने के प्रयास के दौरान मचे भगदड़ की वजह से 149 लोगों की जान चली गई है , जबकि 100 से अधिक जख्मी  बताए जा रहे है. कोरोना संकट के पश्चात पहली बार खुल कर हैलोवीन पार्टी  मनाने इटावॉन की पतली गलियों में एक लाख से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे परंतु अचानक हुई आफरतफरी के पश्चात वहां मौत का कहर पसर गया.

इस हादसे को देखते हुए दक्षिण कोरिया में राष्ट्रीय़ शोक की घोषणा की गई है. इधर इस दुर्घटना से संबंधित कई वीडियो सामने आए हैं, जो रूह कपा  देने वाले हैं. ऐसे में कई मुल्क  ने दक्षिण कोरिया के लिए सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है. अमेरिका ने भी हादसे  पर शोक  जताते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि वह हर वक्त सहयोग के लिए तैयार हैं

फोटो और वीडियो इतने दर्दनाक है कि घटना को बताना भी आसान नहीं हैं.  राजधानी सियोल के योंगसेन दमकल विभाग के मुखिया चोई सेओन-बिओम ने बताया कि मारने वालों की तादाद और बढ़ने की संभावना  है क्योंकि घायलों में से कई की स्थिति नाजुक है. हॉस्पिटल से लेकर सड़कों तक मृत शरीर ही शरीर रखे हुए हैं, इस इवेंट में शामिल हुए लोगों के घर वाले रोते बिलखते अपने परिवार के सदस्यों को तलाश रहे हैं.

अफसरों के मुताबिक,  सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की तरफ जा रहे लोगों का जनसैलाब  एक सकरी गली में घुस गया और इसी दौरान लोगों की संख्या बढ़ने से हालात बिगड़ गए और भीड़ में कुचलकर लोग जख्मी हो गए. इवेंट वेन्यू पर अफवाहें थीं कि एक सुपरस्टार  को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था या क्लबों में ड्रग्स से लदी कैंडी बांटी गई थी, परंतु हादसे के सही वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles