27 अक्टूबर को बंद होगा बाबा केदारनाथ का कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ के भी तारीखों का ऐलान

kedarnath kapat closing date 2022: रुद्रप्रयाग: 11 वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ(Kedarnath Dham) के कपाट बंद होने की तारीख  विजयदशमी के अवसर पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के मुताबिक ऐलान कर दिया गया है. इस बार बाबा केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर(Kedanath doors will be closed on October 27) को भैयादूज के त्योहार पर तुला लगन में प्रातः आठ बजे शीतकाल के लिए बन्द कर दिया जाएगा. कपाट बन्द होने के पश्चात बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली धाम से प्रस्थान करेगी. प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचे. 29 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दींस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.

21 नवंबर को होगा प्रभु मदमहेश्वर का कपाट बंद 

वहीं, दूसरी ओर द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने की तारीख ऐलान भी विजयदशमी अवसर पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के मुताबिक कर दिया गया है . इस बार मदमहेश्वर धाम के कपाट 18 नवम्बर को प्रातः  आठ बजे वृश्चिक लगन में शीतकाल के लिए बन्द किया जाएगा. प्रभु मदमहेश्वर के कपाट बन्द होने के पश्चात  भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से प्रस्थान करेगी. प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गांव के लिए प्रस्थान करेगी 21 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी.

इस दिन होंगे बाबा तुंगनाथ के कपाट बंद 

पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से प्रसिद्ध प्रभु तुंगनाथ के कपाट बन्द होने की तारीख का ऐलान भी आज हो गया है. इस बार बाबा तुंगनाथ के कपाट 7 नवम्बर को शुभ लगनानुसार शीतकाल के लिए बन्द कर दिया जाएगा. कपाट बन्द होने के पश्चात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से प्रस्थान कर प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी. 9 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles