लोकसभा चुनाव: आज थम जाएगा चौथे चरण का प्रचार, 29 को पड़ेंगे वोट

चुनाव प्रचार

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिये चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे थम जाएगा। इस चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होना है। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में शाहजहांपुर (सुरक्षित), खीरी, हरदोई (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (सुरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (सुरक्षित), झांसी तथा हमीरपुर लोकसभा सीट शामिल हैं।

Huawei P30 Lite हुआ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें दाम और स्पेसिफिकेशन

इस चरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, भाजपा के साक्षी महराज और कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल समेत 152 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होगा। चुनाव आयोग पर गर्मी के प्रंचड तेवरों के बीच मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती रहेगी वहीं गर्मी की परवाह किये बगैर रात-दिन एक कर रहे अलग-अलग दलों के पास इस चरण में बढ़त हासिल करना महत्वपूर्ण होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में 152 प्रत्याशियों के लिए 2.38 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 1.29 करोड़ पुरु ष, 1.09 महिला व 1230 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में 13 लोक सभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 17011 मतदान केन्द्र पर 27513 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

Previous articleHuawei P30 Lite हुआ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें दाम और स्पेसिफिकेशन
Next articleये कार मचा देगी हाहाकार! MG Hector को आवाज से कर सकेंगे कंट्रोल, इस महीने से शुरू हो रही है बिक्री