लखनऊ: संजय गांधी पीजीआई में भर्ती प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को बृहस्पतिवार को डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाया। इसके बाद उनकी सेहत में सुधार है। देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चिकित्सा शिक्षा मंत्री व कई नेता राज्यपाल को देखने पहुंचे।बताते चलें कि बुधवार की शाम दिल की परेशानी के चलते राज्यपाल राम नाईक पीजीआई पहुंचे थे। जांच के बाद डाक्टरों ने उनकी दिल की धड़कन सामान्य से कम होने की वजह के कारण भर्ती कर लिया था।
इसके बाद कार्डियक विशेषज्ञों ने परामर्श करके जांच रिपोर्ट के आधार पर पेसमेकर लगाने निर्णय लिया। गुवार सुबह करीब नौ बजे कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. पीके गोयल की देखरेख कैथ लैब में राज्यपाल को पेसमेकर लगाया गया। इस दौरान पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर, सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल, एमएस डॉ. एके भट्ट, डॉ. सुशील गुप्ता समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद थे। राज्यपाल के स्वास्य की जानकारी लेने शाम करीब साढ़े पांच बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पीजीआई पहुंचे।
उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके उनका हालचाल लिया और परिजनों से भी बात चीत की। मुख्यमंत्री ने कार्डियक विशेषज्ञ डाक्टरों से बात की और जानकारी ली। राज्यपाल को देखने के लिए दोपहर में चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन राज्यपाल को देखने पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने संक्रमण का हवाला देते हुये उन्हें राज्यपाल से मिलने नही दिया।
इसके अलावा राज्यपाल को हालचाल लेने के लिए मंत्री मोहसिन रजा के अलावा मेयर संयुक्ता भाटिया भी पहुंची। विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि उनके स्वास्य में सुधार है। डॉक्टरों की मानें तो सब कुछ ठीक -ठाक रहा तो राज्यपाल को शुक्रवार को पीजीआई से छुट्टी दे दी जायेगी।