मैनपुरी। मैनपुरी के लिए मुलायम के पर्चा दाखिल करने से पहले खबर उड़ी कि उनके रास्ते में एक ग्रेनेड मिला है। इस बारे में मैनपुरी के एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि ग्रेनेड पुराना और बेकार है। यह नहर के पास पाया गया है, जिसे वहां नहा रहे बच्चों ने निकाला है। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव जिस रास्ते से पर्चा दाखिल करने जा रहे थे, ग्रेनेड उस रास्ते पर नहीं मिला है। उनकी सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई है।
मुलायम के पर्चा दाखिले में पहुंचा परिवार
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कलेक्ट्रेट नामांकन करने पंहुचे। उनके साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बदांयू सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा महासचिव राम गोपाल यादव समेत उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे।
बहुजन समाज पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की
उधर, सपा की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी ने भी यूपी में अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छह प्रत्याशियों के नाम हैं। इस लिस्ट को स्वयं बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
बसपा के प्रत्याशी
- शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर
- मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी
- फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल
- अकबरपुर से निशा सचान
- जालौन से पंकज सिंह
- हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह