जोधपुर सीआरपीएफ सेंटर में परिवार को बंधक बना के जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग , छुट्टी नही मिलने से था परेशान

CRPF Jawan Firing: राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ट्रेनिंग सेंटर (CRPF Centre) में उस वक्त भगदड़ मच गई , जब एक जवान ने अपने क्वाटर की बालकनी से अंधाधुंध फायरिंग (Open Firing) शुरू कर दी. पूरा केंद्र गोलियों की आवाज से गूंज उठा. इतना ही नही जवान ने अपने घर वालों को भी बंधक बना लिया. उसने अपने क्वाटर को अंदर से बंद किया और बालकनी में आकर गोलियां बरसाने लगा.
DCP जोधपुर ईस्ट अमृता दुहन ने यह जानकारी दी. दुहन ने कहा कि हमने उससे संपर्क बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह बात करने से मना कर रहा है. हम सावधानियों काम ले रहें है , क्योंकि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ है. आशंका है कि वह किसी बात से चिंतित है. इस जवान की पहचना नरेश नाम के कास्टेबल के तौर पर हुई है.

छुट्टी न मिलने से चिंतित था जवान

CRPF का जवान नरेश जाट पाली जानपद के राजोला गांव का निवासी है. नरेश जाट गत तीन बरसों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थापित है. नरेश अवकाश न मिलने से परेशान है. उसने रविवार यानी बीते कल की शाम 6 बजे के आसपास अपनी बालकनी से पहला हवाई फायर किया था. इससे CRPF सेंटर के अंदर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पर केंद्र के अधिकारी वहां पहुंचे और उसे समझाने की कोशिश किए. लेकिन वह नहीं माना और न ही उसने अपने क्वाटर का गेट खोला. जांच में सामने आया कि नरेश अपने साथ क्वाटर में 40 राउंड गोलियां लेकर गया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles