सपा सरकार में बांके बिहारी मंदिर की जमीन कागजों में बना दी गई थी कब्रिस्तान, हाईकोर्ट ने केस दर्ज करने का दिया आदेश!

सपा सरकार में बांके बिहारी मंदिर की जमीन कागजों में बना दी गई थी कब्रिस्तान, हाईकोर्ट ने केस दर्ज करने का दिया आदेश!

बांके बिहारी मंदिर वृंदावन ट्रस्ट की शाहपुर में जमीन है। समाजवादी पार्टी की सरकार में कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके बाद अफसरों से मिलकर जमीन को इंद्राज कब्रिस्तान के नाम करा लिया था। धर्म रक्षा संघ के राम अवतार सिंह गुर्जर ने इस जमीन के मालिकाना हक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी। हाईकोर्ट ने इस जमीन के मालिकाना हक का सत्यापन करते हुए पाया है कि नामांतरण गलत तरीके से किया गया। कोर्ट ने जमीन का नामांतरण खारिज कर दिया। साथ ही जो भी अधिकारी, कर्मचारी और लोग शा‌मिल रहे। उनके खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश द‌िए।

हाईकोर्ट के इस फैसले पर धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन शुरू से इस मुद्दे को लेकर मुखर था। उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी और उन दिनों भोला पठान समेत अन्य लोगों ने षड्यंत्र करके बांके बिहारी मंदिर की इस जमीन को कब्रिस्तान के नाम कर लिया था। इस गलती के सुधार के लिए कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार हाईकोर्ट ने इस मामले में न्याय दिया है।
Previous articleजो बाइडन सहित इन दिग्‍गज नेताओं को पछाड़ PM मोदी लोकप्रियता के मामले में फिर टॉप पर, देखें पूरा लिस्ट
Next articleनई Citroen C3 Aircross हुई लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से कम