नई दिल्ली: पुलिस की पूछताछ व मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए रोहित की मां उज्जवला ने बताया है कि उनके बेटे व अपूर्वा के अच्छे संबंध नही थे। शादी से पहले काफी समय तक उनका बेटा रोहित अपूर्वा के साथ सहमति संबंधों में रहा था। बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। मां का कहना है कि शादी के पहले ही दिन से दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों के बीच रिश्तों में इस कदर कड़वाहट थी कि रोहित व उसकी पत्नी दोनों अलग-अलग कमरों में सोते थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इशारा किया गया है कि रोहित की मौत सोमवार देर रात 1.30 बजे से 3.00 बजे के बीच हो गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि सोमवार रात 2.30 बजे तक अपूर्वा जाग रही थी। पुलिस ने उसके मोबाइल की सीडीआर की जांच की तो पता चला कि अपूर्वा ने देर रात अपने एक दोस्त व भाभी को कई बार कॉल कर उनसे संपर्क करने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों का फोन पिक नहीं हुआ।
रोहित शेखर की मौत की गुत्थी उलझी, क्राइम ब्रांच को गहराया परिवार के दो लोगों पर शक
सूत्रों की मानें तो अपूर्वा के बयानों में विरोधाभास पाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि या तो अपूर्वा ने वारदात को अंजाम दिया है या उसके इशारे पर घर के ही किसी शख्स ने वारदात को अंजाम दिया है। अपूर्वा के पिता पदमाकर शुक्ला का कहना है कि उनकी बेटी रोहित की हत्या क्यों करेगी। उन्होंने अटकलों को खारिज किया है। पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।