साल 2022 में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन, 22 ड्रोन मार गिराया, 316 किलो ड्रग्स किया जब्त

Border Security Force: पंजाब में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के सैनिकों ने साल 2022 में बार्डर पार से भेजे गए 22 ड्रोनों को मार गिराया, दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढ़ेर किया और 316 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया।

BSF ने एक स्टेटमेंट में कहा कि पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर सतर्कता बनाए रखी। परिणामस्वरुप, 22 ड्रोनों का पता लगाया और उन्हें जब्त किया। इस दौरान 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 राउंड गोली भी बरामद की । साथ ही दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढे़र किया। बताया गया कि विभिन्न घटनाओं में 23 लोगों को भी पकड़ा गया।

बीएसएफ ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुरक्षा बल ने अनजाने में इंटरनेशनल बार्डर पार करने वाले नौ पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles