भारतभर में भीषण गर्मी का कहर झेल रहे लोग काफी परेशान है। आपको बता दें जहां हर वर्ष जून के महीने में ही मॉनूसन दस्तक दे देता था वहां जुलाई के पहले हफ्ता भी अब समाप्त होने के कगार पर है। लेकिन अबतक बारिश कि बूंदों के बिना पूरे देश की जनता परेशान नजर आ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने थोड़ी राहत भरी खबर इन प्रदेशों के लोगों तक पहुंचाई है। गौरतलब है कि, भारतीय मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों में महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित देश के कई अन्य राज्यों में मुशलाधार बारिश को लेकर निर्देश जारी कर दिया है।
इन प्रदेशों में मुशलाधार बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, गोवा तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे प्रदेशों में शनिवार-रविवार को भारी बारिश का अंदेशा जताया है। इसी बीच भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ा आराम जरूर मिलेगा । बता दें महाराष्ट्र के कई शहरों में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है।
इसी के साथ IMD ने अब मुंबई और गोवा में अगले 24 घंटे बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं महाराष्ट्र में 10 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान लोकल पुलिस प्रशासन ने लोगों के समुद्र तट पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।