दिल्ली सरकार महिलाओं की मदद करने के लिए कई योजनाएं दे रही हैं. इनके तहत महिलाओं को फ्री बस सर्विस दी जा रही है. वहीं, लाडली योजना भी दी जा रही है. इनके अलावा महिलाओं को हर महीने ढ़ाई हजार रुपये की पेंशन भी दी जाती है. ये पेंशन जरूरतमंद महिलाओं को दी जाती है. इस योजना का बेनिफिट 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को दिया जाता है. चलिए जानते हैं कि किन महिलाओं को ये लाभ दिया जाएगा.
किन महिलाओं को मिलेगी पेंशन:
इस स्कीम का बेनिफिट दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा, सेपरेटेड, बेसहारा महिलाओं को दिया जाएगा. सरकार इन महिलाओं के बैंक अकाउंट में पेंशन भेजती हैं. इस स्कीम का बेनिफिट तीन लाख से ज्यादा महिलाओं को दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार सिर्फ इन महिलाओं की ही मदद नहीं कर रही है बल्कि विधवा महिलाओं की बेटी की भी मदद कर रही है. इन महिलाओं की बेटियों की शादी के लिए भी सरकार मदद करेगी. विधवा पुत्री विवाह योजना के तहत जब भी किसी विधवा की बेटी की शादी होती है तो उसे मदद के तौर पर 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.
बता दें कि यह तभी होगा जब वह महिला दिल्ली में 5 साल से ज्यादा रहती हो. सिर्फ यही नहीं, जो महिला आवेदन कर रही है उसकी इनकम एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उसके पास अपना अकेले का बैंक अकाउंट होना चाहिए. उसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार या MCD से पेंशन न मिल रही हो. इसके अलावा जिस लड़की की शादी हो रही हो उसकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. यह बेनिफिट एक महिला की दो बेटियों तक ही दिया जाएगा.