ये बच्चा है मिरेकल बेबी, जिसे 24 घंटे में आए 25 हार्ट अटैक और फिर भी है एकदम स्वस्थ
देश दुनिया में कितने ही ऐसे चमत्कार देखने को मिलते हैं जिनपर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है. ब्रिटेन में एक ऐसा चमत्कार देखने को मिला जिसे शायद आपने ना कभी नहीं सुना होगा और ना कभी देखा होगा. दरअसल, एक 9 महीने के बच्चे को 24 घंटे में 25 बार हार्ट अटैक आया लेकिन उसके बाद भी बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ है.
इस बच्चे का नाम थियो फ्राई बताया जा रहा है और बच्चे के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर इस बच्चे को मिरेकल बेबी कहकर बुला रहे हैं. दुनिया में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब किसी 9 महीने के बच्चे को इस तरह से 25 बार हार्टअटैक आया हो और अब एकदम सामान्य जिदंगी जी रहा हो.
थियो को साल 2017 में पैदा होने के 8 दिन बाद ब्लड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने कहा था कि बच्चे के जिंदा रहने की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि ब्लड पॉइजनिंग के कारण थियो के दिल में दो छेद हो गए थे. जिसकी वजह से खून शरीर में ठीक से पंप नहीं हो पा रहा था.
इसके बाद बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी की गई और इस दौरान उसे दो बार हार्ट अटैक आया. इसके बाद उसकी हालत में सुधार आया तो उसे छुट्टी दे दी गई. लेकिन दिसंबर में बच्चे की हालत फिर से खराब हो गई और उसके बाद जनवरी में उसे 24 घंटे के अंदर 25 हार्ट अटैक आए. खोज करने पर पता चला कि थियो के दिल का बायां हिस्सा टिश्यू से ढका हुआ है जिसकी वजह से उसे बार बार हार्ट अटैक आ रहे हैं. लेकिन अब ये बच्चा एकदम स्वस्थ है और इस बच्चे को इतिहास में मिरेकल बेबी के नाम से जाना जाएगा.