मात्र 12 सेकंड में Sold Out हुआ रेडमी का यह फोन, जानिए ख़ास फीचर्स और अगली सेल की तारीख

नई दिल्ली: चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Y3 को 24 अप्रैल को भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात इसका फ्रंट कैमरा है। इसमें सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन की पहली सेल 30 अप्रैल की Xiaomi के ऑनलाइन ई-स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की गई थी। सेल दोपहर को 12 बजे शुरू हुई और सेल शुरू होने के मात्र 12 सेकंड में ही इस स्मार्टफोन का पूरा स्टॉक बिक गया। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत सिर्फ 9999 रूपए रखी गई है।

ख़ास फीचर्स –

लांच होने से पहले ONEPLUS 7 PRO को मिली A+ रेटिंग

डिस्प्ले – 6.26 इंच का एचडी स्क्रीन, 720*1080 पिक्सल रेसोल्यूशन।
प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज – फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB+32GB और 4GB+64GB में आता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम – Redmi Y3 Android वर्जन 9.0 Pie पर काम करता है।
कैमरा – 12 MP + 2 MP का ड्यूल रियर कैमरा साथ ही सामने की तरफ 32 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा LED सेल्फी लाइट के साथ।
सिम – डुअल स्टैंडबाय (4G + 4G) के साथ डुअल नैनो सिम।
बैटरी – 4000 mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी।
कंपनी इस स्मार्टफोन की अगली सेल 3 मई को दोपहर 12 बजे से Amazon और Mi स्टोर पर आयोजित करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles